हिंसा के पांच आरोपियों के घरों पर मुनादी कराकर चस्पा किए नोटिस
Sambhal News - शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शामिल पांच आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किया और मुनादी कराई। अब तक 86 आरोपी जेल जा चुके...

शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बीते वर्ष हुई हिंसा में शामिल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। आरोपियों के नहीं मिलने पर पुलिस न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट तामील नहीं करा पाई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों के घरों पर मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया। बीते वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। दोपहर बाद हिंसा की आग नखासा थाना क्षेत्र में हिंदूपूरा खेड़ा तक पहुंच गई थी। यहां गुस्साई भीड़ ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग की थी।
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लगातार जेल भेज रही है। 86 आरोपी अब तक जेल जा चुके हैं। पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की तैयारी कर रही है। हिंसा में शामिल अता निवासी खग्गू सराय इमामबाड़ा के पास, फैजान उर्फ पिल्लू निवासी दफ्तरियों खग्गू सराय, समद निवासी सम्मन शहीद हिंदूपूरा खेड़ा, राहिल और शारिक निवासी न्यारियों वाली मस्जिद खग्गू सराय के न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। पुलिस ने उन्हें वारंट तामील कराने के लिए प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिल पाए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के घरों पर मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किए। सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि हिंसा के पांच आरोपियों के कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। अब उन सभी के घरों पर बीएनएस 84 की मुनादी कराकर नोटिस चस्पा कराए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।