खेत और ग्रामीण मजदूर सभा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय खेत और ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने मांगों
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय खेत और ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अमित कुमार सिंह को सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सबको वर्ष भर काम देकर न्यूनतम दैनिक मजदूरी 729 रुपये लागू किया जाय। मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रुपये मजदूरी लागू की जाय। सभी गरीब परिवारों को आवासीय पट्टा और आवास की गारंटी दी जाय। सभी गरीब परिवारों का राशन कार्ड में नाम दर्ज कर राशन कार्ड जारी किया जाय। नीलगायों व आवारा पशुओं से किसानों की फसलों की सुरक्षा की गारंटी दी जाय।
आशा, आंगनबाड़ी, रसोइया सहित सभी संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाया जाय। इस मौके पर संजय निषाद, हरीश जायसवाल, महेश गुप्ता, बेचू कसौधन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।