Train Ticket Chaos Long Lines and Scalpers Amid Wedding Season Rush आधी रात से लाइन, फिर भी नहीं मिल रहा तत्काल टिकट, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTrain Ticket Chaos Long Lines and Scalpers Amid Wedding Season Rush

आधी रात से लाइन, फिर भी नहीं मिल रहा तत्काल टिकट

Deoria News - देवरिया में लगन के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों की सीटें फुल हो गई हैं, जिससे यात्रियों को तत्काल टिकट के लिए आधी रात से काउंटर पर लाइन लगानी पड़ रही है। अधिकांश लोगों को टिकट...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 21 May 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
आधी रात से लाइन, फिर भी नहीं मिल रहा तत्काल टिकट

देवरिया, निज संवाददाता। लगन के चलते ट्रेनों में भीड़ यात्रियों की बढ़ गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों का सीट पहले से फुल है। ऐसे में तत्काल टिकट के लिए यात्रियों की आधी रात से ही काउंटर पर लाइन तो लग रही है, बावजूद इसके अधिकांश लोगों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ रही है। ऐसे में लोगों को टिकट दलालों के संपर्क में जाकर टिकट लेना पड़ रहा है। इसके लिए उन्हें 500 से एक हजार रुपये तक अधिक देना पड़ रहा है। इस समय लगन का समय चल रहा है। साथ ही स्कूलों की भी छुट्टी हो गई है।

लगन जैसे-जैसे बीत रहा है, लोग अपने गन्तव्य को निकल रहे हैं, जबकि विद्यालयों में छुट्टी के बाद बच्चे व उनके परिजन घूमने के लिए बाहर जाने लगे हैं। जिन लोगों ने पहले से ही प्रोग्राम बना रखा था, वह टिकट पहले से ही करा चुके हैं, जबकि इस समय लंबी दूरी की सभी ट्रेनों का सीट फुल है। ऐसे में लोगों के सामने तत्काल टिकट ही एक सहारा है। लेकिन तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं है। तत्काल टिकट के लिए रेलव के आरक्षण काउंटर पर आधी रात से ही लाइन लग रही है। जब काउंटर खुल रहा है और टिकट बनना शुरू हो रहा है तो एक से दो टिकट निकलने के बाद वेटिंग शुरू हो जा रही है। आधी रात से लाइन लगाने के बाद भी टिकट न मिलने के चलते लोग बैरंग लौट जा रहे हैं। यह स्थिति हर दिन की है। तीन नए साफ्टवेयर से ई-टिकट तैयार कर रहे दलाल इस समय ई-टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं, वह प्रतिबंधित साफ्टवेयर से तत्काल टिकट तैयार कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो इस समय तीन प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग ई-टिकट दलाल कर रहे हैं। जिसमें विनजीप, नाशा व किंग शामिल हैं। इस साफ्टवेयर में एक साथ पांच टिकट की प्रोफाइल टिकट दलाल भर देते हैं, जैसे ही तत्काल टिकट शुरू होता है, यह एक साथ पांच टिकट निकाल देते हैं। एक टिकट पर यह एक-एक हजार रुपये तक अधिक की वसूली करते हैं। इतना ही नहीं, इस साफ्टवेयर से यह आइआरसीटीसी की साइट भी स्लो कर देते हैं और आसानी से अपना टिकट बना लेते हैं। बिहार से आने वाली ट्रेनों में हो रही धक्का-मुक्की बिहार से आने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है। बिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में भीड़ इस कदर रह रही है कि इस ट्रेन की बोगी में चढ़ने के लिए लोगों को धक्का-मुक्की तक करनी पड़ रही है। बिहार से आने वाली ट्रेनों के समय पर आरपीएफ व जीआरपी की गश्त भी बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।