False Allegations of Molestation and Attempted Gang Rape in Kotwali Dehat Police Investigation छेड़छाड़ का मामला निकला गलत, विवाद में हाथ पर मारी थी चोट, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFalse Allegations of Molestation and Attempted Gang Rape in Kotwali Dehat Police Investigation

छेड़छाड़ का मामला निकला गलत, विवाद में हाथ पर मारी थी चोट

Bulandsehar News - कोतवाली देहात पुलिस की जांच में बालिका के साथ छेड़छाड़ और गैंगरेप के प्रयास का मामला गलत पाया गया। विवाद के कारण बालिका के हाथ में चोट लगी थी। पिता ने दो किशोर भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 21 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
छेड़छाड़ का मामला निकला गलत, विवाद में हाथ पर मारी थी चोट

कोतवाली देहात पुलिस की जांच में क्षेत्र की एक कालोनी में बालिका के साथ छेड़छाड़ और गैंगरेप के प्रयास का मामला गलत निकला है। बालिका के हाथ में विवाद के चलते किसी वस्तु से चोट मारकर घायल कर दिया गया था, जिसके बाद बालिका ने रोते हुए शोर मचा दिया। पीड़ित पिता ने दो किशोर भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गौरतलब है कि बीते दिन कोतवाली देहात क्षेत्र की एक कालोनी में बालिका के साथ छेड़छाड़ और गैंगरेप के प्रयास का मामला सामने आया था। जिला अस्पताल में पीड़ित पक्ष ने तीन युवकों पर आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस की जांच में सामने आया कि बालिका मंदबुद्धि है, जो दो किशोर भाइयों के साथ उनके मकान में चली गई थी।

वहां दोनों भाइयों का बालिका से विवाद हो गया, जिसके चलते उनके द्वारा किसी वस्तु से उसके हाथ पर चोट पहुंचा दी गई। बालिका के रोने एवं शोर मचाने पर दोनों भाइयों द्वारा उसे धमकाया भी गया। इसके बाद बालिका ने वहां से अपने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच में छेड़छाड़ एवं अन्य आरोप गलत पाए गए हैं। पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गहन जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।