Tragic Death of 8-Year-Old Naresh Shah Sparks Protests Against Sand Mafia 28 घंटे बाद भी शव का दाह संस्कार नहीं हो सका, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTragic Death of 8-Year-Old Naresh Shah Sparks Protests Against Sand Mafia

28 घंटे बाद भी शव का दाह संस्कार नहीं हो सका

28 घंटे बाद भी शव का दाह संस्कार नहीं हो सका 28 घंटे बाद भी शव का दाह संस्कार नहीं हो सका28 घंटे बाद भी शव का दाह संस्कार नहीं हो सका28 घंटे बाद भी शव

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 22 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
28 घंटे बाद भी शव का दाह संस्कार नहीं हो सका

प्राणपुर, संवाद सूत्र। ट्रेक्टर की चपेट में मंगलवार की रात आने से आठ वर्षीय नरेश शाह की मौत के 28 घंटे बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। शव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा बालू माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर बैठक पर बैठक हो रही है। वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए रोशना थाना में जिले से पांच दर्जन पुलिस महिला एवं पुरुष छावनी में तब्दील हो गया है। मृतक नरेश शाह 8 वर्षीय के पिता रूपचंद्र साह साकिन बस्ता ने रोशना थाना में लिखित आवेदन देते हुए बालू से लदा ट्रैक्टर मुन्ना यादव साकिन बाबूपुर पर आरोप लगाते हुए जिक्र किया है कि मेरे बेटे के ऊपर खोजाटीहाट महादलित टोला के पास ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचल दिया।

जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। लिखित आवेदन मिलते ही रोशना पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान दिन भर चलाया। किंतु घर से फरार रहने के कारण आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। इधर बुधवार को स्थानीय मुखिया प्रमोद सिंह के दरवाजे पर दो पक्षों के बीच बैठक का दौर चलता रहा। एक ओर पीड़ित परिजन एवं बस्ता के ग्रामीण तो दूसरी ओर बाबूपुर के खनन माफियाओं के बीच समझौता की पहल जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी। अंतिम दौर तक बात नहीं बनी। मृतक के पिता ने स्पष्ट रूप से बैठक में कहा कि यातायात, आपदा से राहत एवं जेसीबी और ट्रैक्टर वालों से अलग से राशि मुहैया कराया जाएगा। जिस पर पोस्टमार्टम के लिए हम लोग तैयार हुए। पोस्टमार्टम होने के बाद ना तो किसी की गिरफ्तारी हुई और ना ही वादा के अनुसार राशि मुहैया हो सका। जिस कारण अब तक शव का दाह संस्कार नहीं हो सका है। आक्रोशित बस्ता के ग्रामीणों ने बैठक में कहा कि जेसीबी को अभी तक रोशना थाना अपने कब्जे में नहीं लिया है और ना ही आरोपी को पकड़ा जा सका है। दाह संस्कार हो जाने के बाद पुलिस कुछ भी नहीं करेगी। इधर रोशना थाना में जिले से पांच दर्जन पुलिस महिला एवं पुरुष छावनी में तब्दील हो गया है। रात भर छापेमारी अभियान चला कर रोशना पुलिस आरोपी को पकड़ने को आतुर है। समाचार लिखे जाने तक शव का दाह संस्कार नहीं हो सका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।