RCB vs SRH Pitch Report: इकाना स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें
RCB vs SRH Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 का 65वां मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी बनाम एसआरएच मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

RCB vs SRH Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 का 65वां मैच आज यानी शुक्रवार, 23 मई को लकनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी बनाम एसआरएच मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और पैट कमिंस- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेगी। इस मैच में हैदराबाद के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, मगर वह आरसीबी का टॉप-2 का समीकरण जरूर खराब कर सकती है। वहीं बेंगलुरु की नजरें इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी। आईए एक नजर RCB vs SRH पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-
RCB vs SRH पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की सतह आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। पहले, यह स्पिनरों के लिए स्वर्ग हुआ करता था, लेकिन हाल के दिनों में चीजें काफी बदल गई हैं। यहां पहले गेंदबाजी करना आदर्श होगा और 190 रन से अधिक का स्कोर अच्छा माना जा सकता है। दोनों टीमों की बैटिंग यूनिट मजबूत है ऐसे में फैंस को आज एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
इकाना स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 20
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 8 (40.00%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 11 (55.00%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 13 (65.00%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 6 (30.00%)
बिना परिणाम वाले मैच- 1 (5.00%)
हाईएस्ट स्कोर- 235/6
लोएस्ट स्कोर- 108
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 177/2
प्रति विकेट औसत रन- 27.17
प्रति ओवर औसत रन- 8.55
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 170
RCB बनाम SRH हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर का मुकाबला रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 25 मैचों में से 13 बार हैदराबाद तो 11 मैच बेंगलुरु जीतने में सफल रही है। वहीं दोनों के बीच एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था। हालांकि पिछले 5 में से 3 मैच आरसीबी एसआरएच के खिलाफ जीतकर आ रही है।