गुजरात टाइटंस का टूट सकता है टॉप-2 का सपना, अब RCB-PBKS पर निगाहें: समझें समीकरण
IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario- लखनऊ सुपर जाएंट्स से मिली हार के बाद टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के टॉप-2 के चांसेस कम हो गए हैं। अब आरसीबी और पंजाब किंग्स के पास सुनहरा मौका है।

IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario- शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में गुरुवार, 22 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है, मगर अब उनपर टॉप-2 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, अब गुजरात की किस्मत उनके हाथों में नहीं रह गई है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें उन्हें कभी भी टॉप-2 से बाहर कर सकती है। आईए समझते हैं कैसे-
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बने रहने से टीमों को फायदा यह होगा कि उन्हें फाइनल में प्रवेश करने के लिए दो मौके मिलेंगे। ऐसे में गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब की नजरें लीग स्टेज का अंत टॉप-2 में रहकर करने की है।
गुजरात टाइटंस की किस्मत अब उनके हाथ नहीं…
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद अब गुजरात टाइटंस की किस्मत अब उनके हाथ में नहीं रह गई है। टीम के 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक है। जीटी अब अधिकतम 20 अंकों तक ही पहुंच सकती है, उसके लिए भी उन्हें अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना होगा। अगर सीएसके वहां कोई उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो गुजरात की मुश्किलें और बढ़ सकती है। जीटी को अब टॉप-2 में बने रहने के लिए RCB और PBKS के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।
RCB और PBKS पहुंच सकती है 21-21 अंकों तक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स इतने ही अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। दोनों टीमों के लीग स्टेज के 2-2 मैच बाकी है। आरसीबी अपने बचे मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं पीबीकेएस को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने हैं। अगर बेंगलुरु और पंजाब की टीमें अपने ये दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो वह अधिकतम 21-21 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। इस स्थिति में गुजरात टाइटंस टॉप-2 से बाहर हो जाएगी और उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा।