हिन्दुस्तान आज करेगा मेधावियों का सम्मान
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में ‘हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन 10 बजे होगा। यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कक्षा 10 में 80% और कक्षा 12 में 75% से अधिक अंक...

लखीमपुर। ‘हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गोल्डन स्क्वायर गढ़ी रोड में सुबह दस बजे से होगा। इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनको कॅरियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी भी दी जाएगी। आपका अपना समाचार पत्र ‘हिन्दुस्तान शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। सुबह दस बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में कक्षा दस में 80 फीसदी और कक्षा 12 में 75 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। मेधावियों का गूगल फॉर्म के माध्यम से पहले ही पंजीकरण हो चुका है। जिले के प्रतिभाशाली मेधावियों ने उत्साह के साथ पंजीकरण कराया है।
शुक्रवार को भी पूरे दिन विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण कराते रहे। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पलिया रोमी साहनी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, बीएसए प्रवीण तिवारी व जिला विद्यालय निरीक्षक डा. महेन्द्र प्रताप सिंह रहेंगे। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष डा.इरा श्रीवास्तव, गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू भी बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगे। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य प्रायोजक अजमानी पब्लिक स्कूल, आकाश इंस्टीट्यूट, जीवन ट्रेडिंग कंपनी, यूएस बजाज व जीवन टोयटा हैं। बच्चों को सुबह दस बजे से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।