बांका में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, कई जगहों पर हुआ जलजमाव
पेज चार की लीडपेज चार की लीड बांका। एक संवाददाता जिले में शुक्रवार की सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। करीब तीन

बांका, एक संवाददाता। जिले में शुक्रवार की सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। करीब तीन घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे और धीरे-धीरे तेज बारिश शुरू हो गई। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का यह दौर करीब तीन घंटे तक चलता रहा। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने लगीं और वातावरण एकदम तरोताजा हो गया। हालांकि, इस बारिश ने कुछ स्थानों पर परेशानियां भी खड़ी कर दीं।
बांका शहर सहित आसपास के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गलियों और निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बारिश रुकने के एक-दो घंटे के भीतर ही अधिकतर जगहों से पानी निकल गया और स्थिति सामान्य होने लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बारिश उनके लिए राहत लेकर आई है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा था और उमस से लोग बेहाल थे। अब मौसम ठंडा हो गया है और चारों ओर हरियाली निखर उठी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम को देखते हुए ही खेतों में गतिविधियां शुरू करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।