Bihar Government Frees Encroached Land for Panchayat Building in Kahalgaon पंचायत सरकार भवन की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Government Frees Encroached Land for Panchayat Building in Kahalgaon

पंचायत सरकार भवन की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

कहलगांव प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र में यशोदा स्थान के पास अतिक्रमित जमीन को अंचल अधिकारी सुप्रिया के नेतृत्व में जेसीबी और पुलिस बल की मदद से मुक्त कराया गया। वर्षों से अतिक्रमण किए गए घरों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत सरकार भवन की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

कहलगांव प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित यशोदा स्थान के पास पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए चयनित की गई बिहार सरकार की अतिक्रमित जमीन को शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कहलगांव अंचल अधिकारी सुप्रिया के नेतृत्व में जेसीबी और पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बिहार सरकार के जमीन पर कई वर्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग कच्चा-पक्का मकान बनाकर रह रहे थे। अंचल प्रशासन के द्वारा उक्त भूभाग को पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित किया गया था। अंचल अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि अतिक्रमित जमीन से हटने के लिए सभी लोगों को पूर्व में नोटिस निर्गत किया गया था।

जिसमें कुछ लोग खुद से अतिक्रमण खाली कर हट गए थे। बाकी करीब चार-पांच व्यक्ति घर बनाकर रह रहे थे। उन सभी के घरों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने बताया कि जमीन अतिक्रमण होने की वजह से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य रुका हुआ था। जल्द पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।