पंचायत सरकार भवन की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
कहलगांव प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र में यशोदा स्थान के पास अतिक्रमित जमीन को अंचल अधिकारी सुप्रिया के नेतृत्व में जेसीबी और पुलिस बल की मदद से मुक्त कराया गया। वर्षों से अतिक्रमण किए गए घरों को...

कहलगांव प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित यशोदा स्थान के पास पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए चयनित की गई बिहार सरकार की अतिक्रमित जमीन को शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कहलगांव अंचल अधिकारी सुप्रिया के नेतृत्व में जेसीबी और पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बिहार सरकार के जमीन पर कई वर्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग कच्चा-पक्का मकान बनाकर रह रहे थे। अंचल प्रशासन के द्वारा उक्त भूभाग को पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित किया गया था। अंचल अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि अतिक्रमित जमीन से हटने के लिए सभी लोगों को पूर्व में नोटिस निर्गत किया गया था।
जिसमें कुछ लोग खुद से अतिक्रमण खाली कर हट गए थे। बाकी करीब चार-पांच व्यक्ति घर बनाकर रह रहे थे। उन सभी के घरों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने बताया कि जमीन अतिक्रमण होने की वजह से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य रुका हुआ था। जल्द पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।