पेयजल की संकट को लेकर सचिव को नोटिस जारी
Gorakhpur News - पिपरौली कस्बे में दर्जनभर सरकारी हैंडपंप खराब हैं और ओवर हेड टैंक से पानी की आपूर्ति अधूरी है। एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह ने सचिव को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। यह समस्या...

पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरौली कस्बा में दर्जनभर सरकारी हैंडपंप खराब व ओवर हेड टैंक से अधूरी जलापूर्ति की खबर आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में 19 मई को प्रकाशित हुई थी। इसको संज्ञान में लेते हुए एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह ने सचिव को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा है। करीब दस हजार की आबादी वाला यह कस्बा क्षेत्र का प्रमुख बाजार भी है। कस्बे में लगे दर्जनभर सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हैं। साथ ही ओवर हेड टैंक से पूरे कस्बे में जलापूर्ति नहीं होती है। भीषण गर्मी में ग्रामीणों के पेयजल की समस्या को लेकर 19 मई को ‘ओवर हेड टैंक के बाद भी पानी का संकट शीषर्क के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।
इसपर एडीओ पंचायत ने ग्राम सचिव ब्रज भूषण तिवारी पर कस्बा पिपरौली बाजार में इंडिया मार्का हैंडपंप के रिपेयर कार्य में शिथिलता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एडीओ पंचायत ने कहा अगर तीन दिनों के अंदर सचिव ने जवाब नहीं दिया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।