प्रवेश द्वार के पास से अवैध कब्जे तत्काल हटवाएं: डीएम
Rampur News - जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ मिलक तहसील में यातायात सुविधाओं का निरीक्षण किया। नवदिया में नए पुल के निर्माण के निर्देश दिए गए और अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई का...

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने जनपद में आमजनमानस की यातायात सुविधाओं के दृष्टिगत तहसील मिलक के जीरो प्वाइण्ट, नवदिया, जालिफनगला एवं क्योरार के मुख्य आवागमन मार्गों का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ किया। नवदिया में लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त एवं निष्प्रोज्य पुल के पास नव निर्मित पुल का निर्माण कार्य कराया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व में निर्मित पुल को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। नवदिया में पुल के पास मुख्य प्रवेश द्वार पर किये गये अवैध कब्जा को तत्काल जांचकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, मिलक को दिये।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी मिलक को निर्देशित किया कि मिलक से जाने वाली नहाल नदी की खुदाई गुणवत्तापरक एवं त्वरित गति से हो तथा खुदाई के पश्चात् किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किसी भी दशा में न होने पाये। इसके अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिकारी नगर पालिका को यह भी निर्देश दिये कूड़े निस्तारण की उचित व्यवस्था करायी जाये, जिससे कूड़ा सड़क के किनारे न डाला जाये। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सुलभ एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मिलक में बनाये जा रहे रेलवे पुल की प्रगति एवं उसके निर्माण में आ रही समस्याओं के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी मिलक एवं सेतु निगम के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि आरओबी का निर्माण कार्य लगभग 50 प्रतिशत से अधिक हो गया है तथा वर्तमान में निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द ही पूर्ण कर दिया जायेगा। निर्माण कार्यों को लेकर स्थानीय अधिकारियों के स्तर से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। इस आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण होने से तहसील मिलक से शाहबाद को जाने वाले आम जनमानस को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। आरओबी के निर्माण से तहसील मिलक में रेलवे फाटक बन्द होने से लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और दुर्घनाओं में भी कमी आयेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।