प्रखंड में आयुष्मान कार्ड को लेकर तीन दिवसीय शिविर
प्रखंड में आयुष्मान कार्ड को लेकर तीन दिवसीय शिविर प्रखंड में आयुष्मान कार्ड को लेकर तीन दिवसीय शिविरप्रखंड में आयुष्मान कार्ड को लेकर तीन दिवसीय शिवि

डंडखोरा, संवाद सूत्र आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर तीन दिवसीय विशेष अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, विकास मित्र, आशा वर्कर, स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका के कर्मियों के साथ बैठक की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि 26 में से लेकर 28 में 2025 तक सभी पंचायत में शिविर लगाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।। राशन कार्ड धारी प्रत्येक परिवार के सदस्य को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ना है। पंचायत भवन, पंचायत सरकार भवन, विद्यालय ,आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, बूथ , वसुधा केंद्र , हवा महल एवं वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे।
बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि जो भी योग्य लाभार्थी हैं वह किसी भी सूरत में छूटना नहीं चाहिए हर हाल में उसे कैंप तक लाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाना सभी की जिम्मेदारी है। कोई भी कर्मी अगर लापरवाही करेंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग किया जाएगा। लोगों को नजदीक के कैंप तक लाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें मदद करें। आशा कार्यकर्ताओं को भी इस कार्य में लगाया गया है। आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है। आयुष्मान कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपए तक के कैशलेस मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।इस दौरान कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार, जीविका बीपीएम सूरज दास, आवास सहायक किशोर कुणाल, पुरुषोत्तम कुमार एवं पंचायत सचिव मनोज कुमार, अमरदीप कुमार, कल्पना कुमारी, मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।