Bihar Rural Bank Formed After Merger of North and South Bihar Gramin Banks Enhancing Banking Services बिहार ग्रामीण बैंक के उपभोक्तओं को मिलेगी अब बेहतर सुविधा : क्षेत्रीय प्रबंधक, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsBihar Rural Bank Formed After Merger of North and South Bihar Gramin Banks Enhancing Banking Services

बिहार ग्रामीण बैंक के उपभोक्तओं को मिलेगी अब बेहतर सुविधा : क्षेत्रीय प्रबंधक

खगड़िया में, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का समायोजन कर बिहार ग्रामीण बैंक का गठन किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी। अब ग्राहक एक ही चेक से राशि का...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 24 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
बिहार ग्रामीण बैंक के उपभोक्तओं को मिलेगी अब बेहतर सुविधा : क्षेत्रीय प्रबंधक

खगड़िया । नगर संवाददाता वन स्टेट वन आरआरबी के तहत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का समायोजन होकर अब यह बिहार ग्रामीण बैंक हो गया है। इससे अब उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिल सकेे गी। यह बातें बेगूसराय के क्षेत्रीय प्रबंधक कुंज बिहारी कुमार ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी लोगों को बैंकिंग की पूर्ण सुविधा मिल सकेगी। इससे पूर्व अलग अलग ग्रामीण बैंक होने के कारण लोगों को राशि भेजने में एनईफटी/आरटीजीस आदि की सहायता लेनी होतो थी लेकिन अब यह समस्या उत्पन्न नहंी होगी। अब पूरे बिहार में कहीं भी ग्राहक एक ही चेक के जरिए राशि का आदान प्रदान कर सकेंगे।

कहा कि उपभोक्ताओं को बैंक कृषि ऋण, पशुपालन ऋण, डेयरी ऋण, व्यावसायिक ऋण जैसे कार,बाईक, पर्सनल ,आवास, जीसटी, प्रॉपर्टी आदि ऋण आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के आईटी एकीकरण का कार्य 30.09.2025 तक पुरा कर लिया जाएगा।ञ कहा कि आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा आसानी से मिल सकेगी। वहीं उन्होंने एनपीए वाले केसीसी ऋण धारियों से अपील किया कि ग्राहक एकमुश्त ऋण समझौता करवा लें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधनमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना का लाभ भी उपभोक्तओं को अपने अपने बिहार ग्रामीण बैंक के नजदीकी शाखा से लेने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।