Villagers Protest Slow Road Widening Work on Key Highway in Salmari Area कुरूम, गायघट्टा पथ चौड़ीकरण में संवेदक की लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsVillagers Protest Slow Road Widening Work on Key Highway in Salmari Area

कुरूम, गायघट्टा पथ चौड़ीकरण में संवेदक की लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित

कुरूम, गायघट्टा पथ चौड़ीकरण में संवेदक की लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित कुरूम, गायघट्टा पथ चौड़ीकरण में संवेदक की लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित कुरूम, ग

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 24 May 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
कुरूम, गायघट्टा पथ चौड़ीकरण में संवेदक की लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित

सालमारी, एक संवाददाता सालमारी बाजार,आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कुरूम, बलिया बेलौन भाया सालमारी गायघट्टा पथ का चौड़ीकरण कार्य धीमी गति से चलने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने उक्त सड़क का चौड़ीकरण निर्माण कार्य में संवेदक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जगह-जगह सड़क खोद कर छोड़ देने से यातायात में परेशानी हो रही है। साथ ही कहा की पथ निर्माण विभाग के अधिकारी इसका अवलोकन नहीं करते हैं। और ना हीं कार्य की समीक्षा की जाती है। इसके अलावा सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं किये जाने के कारण सड़कों से धूल कण उड़ रही है।

सड़क किनारे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया हैं। कहीं सड़क ढलाई की गई है तो कहीं ऐसे ही छोड़ दिया गया है। जिस पर कार्य नहीं किये जाने के कारण सड़कों पर वाहनों का चलना भी दूभर हो गया है। करोड़ों की राशि से सड़क चौड़ीकरण की जा रही है। संवेदक और विभाग के अधिकारी उदासीन रवैया दिखाये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा पंचायत स्तर के योजनाओं पर सब की नजर रहती है। लेकिन इतने बड़े योजना पर किसी की नजर नहीं है।उक्त पथ में संवेदक द्वारा कहीं भी सूचना पट नहीं लगाया गया है। इस संबंध में कदवा विधायक डा शकील अहमद खान ने बताया की कुरूम, गायघट्टा पथ का चौड़ीकरण की स्वीकृति के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है।सड़क का चौड़ीकरण हो जाने से लाखों लोगों को इस का लाभ मिलेगा।रोजगार का अवसर बढ़ेगा।सड़क चौड़ीकरण का कार्य हर हाल में समय सीमा के अन्दर पूरा करना होगा। कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्थिति पर अवगत कराने की बात कहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।