Delhi Capitals captain Axar Patel could miss last league match against Punjab Kings Assistant coach Matthew Mott आखिरी मैच से बाहर हो सकते हैं दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल, मैथ्यू मॉट ने दिया ये अपडेट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Delhi Capitals captain Axar Patel could miss last league match against Punjab Kings Assistant coach Matthew Mott

आखिरी मैच से बाहर हो सकते हैं दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल, मैथ्यू मॉट ने दिया ये अपडेट

सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने कहा है कि उनके पास आखिरी मैच में अक्षर पटेल की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है। दिल्ली शनिवार को पंजाब से भिड़ेगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
आखिरी मैच से बाहर हो सकते हैं दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल, मैथ्यू मॉट ने दिया ये अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने माना कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैच की सफलता के बाद उनकी टीम लय को बरकरार रखने में विफल रही लेकिन उनके पास शनिवार को अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स पर जीत के साथ अभियान को सकारात्मक तरीके से खत्म करने का मौका है। हालांकि मैथ्यू मॉट ने अक्षर पटेल की उपलब्धता पर कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन उन्होंने बताया कि आज अक्षर प्रैक्टिस के लिए नहीं आए थे।

मॉट ने टीम के आखिरी मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘(इस आखिरी मैच को खेलने के लिए) अब भी बहुत प्रेरित हैं। हमारा अभियान उत्साहजनक तरीके से शुरू हुआ था लेकिन उसे जारी नहीं रख सके।’’ दिल्ली की टीम अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने शुरुआती चरण में बहुत सारे मैच जीते लेकिन दूसरा हाफ खराब रहा। इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अपने अभियान को सकारात्मक तरीके से समाप्त करने का मौका है।’’

ये भी पढ़ें:अभिषेक के छक्के से टूटा कार का शीशा, बेंगलुरु के खिलाफ मचाया धमाल

अक्षर पटेल की उपलब्धता के बारे में इस 51 वर्षीय कोच ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरी जानकारी नहीं है। वह आज ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं। अलग-अलग छोटी-मोटी परेशानियों और चोटों के कारण उनके लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा है। मुझे यकीन है कि वह खेलने के लिए प्रेरित हैं। आज रात जब हम वापस जाएंगे तब शायद मेडिकल टीम से कुछ पता चले।’’

मौजूदा सत्र में टीम के भारतीय खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर मॉट ने कहा, ‘‘ पिछले मैच में समीर (रिजवी) ने अच्छा प्रदर्शन किया। अभिषेक पोरेल ने कुछ मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन विपराज निगम ने बल्ले और गेंद दोनों से काफी प्रभावित किया। ’’

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |