RCB vs SRH Virat Kohli hits four fifty in run chases in IPL 2025 आईपीएल 2025 में भी रन चेज में विराट कोहली का जलवा, पांच पारियों में चार बार ठोकी फिफ्टी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs SRH Virat Kohli hits four fifty in run chases in IPL 2025

आईपीएल 2025 में भी रन चेज में विराट कोहली का जलवा, पांच पारियों में चार बार ठोकी फिफ्टी

आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने रन चेज करते हुए पांच पारियों में 288 रन बनाए हैं। उन्होंने जारी सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए चार पारियों में अर्धशतक लगाया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
आईपीएल 2025 में भी रन चेज में विराट कोहली का जलवा, पांच पारियों में चार बार ठोकी फिफ्टी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं। कोहली जारी सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर टीम को एक बार फिर दमदार शुरुआत दिलाई। हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए। आईपीएल 2025 में रन चेज के मामले में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह रन चेज करते हुए पांच पारियों में चार में अर्धशतक लगा चुके हैं।

विराट कोहली ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 25 गेंद में 43 रन की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। ये पहला मौका है, जब कोहली रन चेज करते हुए फिफ्टी नहीं लगा सके हैं। इससे पहले चार पारियों में रन चेज करते हुए कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 36 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी, जिसमें बेंगलुरु ने सात विकेट से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें:आखिरी मैच से बाहर हो सकते हैं दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल, मॉट ने दिया ये अपडेट

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 45 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए। इस मैच में बेंगलुरु को नौ विकेट से जीत मिली। पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 गेंदों में कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए। बेंगलुरु ने ये मैच सात विकेट से जीता। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 47 गेंद में 51 रन की पारी खेली। बेंगलुरु ने 6 विकेट से ये मैच अपने नाम किया।

आईपीएल 2025 में रन चेज में विराट कोहली

59* (36) बनाम कोलकाता

62* (45) बनाम राजस्थान

73* (54) बनाम पंजाब

51 (47) बनाम दिल्ली

43 (25) बनाम हैदराबाद

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |