RCB vs SRH Live score: टेबल में तीसरे स्थान पर खिसकी RCB की टीम, हैदराबाद ने 42 रनों से हराया RCB vs SRH match live score ipl 2025 Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad cricket score in hindi kohli - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटRCB vs SRH Live score: टेबल में तीसरे स्थान पर खिसकी RCB की टीम, हैदराबाद ने 42 रनों से हराया

RCB vs SRH Live score: टेबल में तीसरे स्थान पर खिसकी RCB की टीम, हैदराबाद ने 42 रनों से हराया

RCB vs SRH live score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हराया।

RCB vs SRH Live score: टेबल में तीसरे स्थान पर खिसकी RCB की टीम, हैदराबाद ने 42 रनों से हराया

बेंगलुरु बनाम हैदराबाद लाइव स्कोर

Himanshu Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Fri, 23 May 2025 11:36 PM
हमें फॉलो करें

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में 42 रनों से हराया। लखनऊ में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की जारी सीजन में चौथी हार है, जबकि हैदराबाद को पांचवीं जीत मिली है।

232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई। विराट कोहली 25 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। फिल सॉल्ट 32 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। मयंक ने 10 गेंद में 11 रन बनाए। रजत पाटीदार 16 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शेफर्ड खाता नहीं खोल सके। जितेश 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड 5 गेंद में एक रन, भुवनेश्वर तीन रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल 6 गेंद में 8 रन ही बना सके।

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक 17 गेंद में 34 और ट्रेविस हेड 10 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन 13 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। अनिकेत वर्मा 9 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नितीश रेड्डी ने 7 गेंद में 4 रन बनाए। अभिनव मनोहर 11 गेंद में 12 रन ही बना सके। ईशान किशन 48 गेंद में 94 रन और पैट कमिंस 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।

RCB live score: 189/10 (19.5)

SRH live score: 231/6 (20)

23 May 2025, 11:35:18 PM IST

RCB vs SRH live score: हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हराया। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम सभी विकेट खोकर 19.5 ओवर में 189 रन ही बना सकी।

23 May 2025, 11:27:04 PM IST

RCB vs SRH live score: टिम डेविड, भुवनेश्वर हुए आउट

RCB vs SRH live score: टिम डेविड 5 गेंद में एक रन और भुवनेश्वर दो गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। बेंगलुरु की टीम हार के करीब पहुंच गई है।

23 May 2025, 11:16:21 PM IST

RCB vs SRH live score: बेंगलुरु ने पांच गेंद के अंदर गंवाए तीन विकेट

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16वें और 17वें ओवर के दौरान तीन विकेट गंवाए। रजत पाटीदार 16 गेंद में 18 और रोमारियो शेफर्ड बिना खाता खोले आउट हुए। ईशान मलिंगा ने उन्हें आउट किया। अगले ओवर में जितेश शर्मा 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए।

23 May 2025, 11:03:38 PM IST

RCB vs SRH live score: बेंगलुरु को जीत के लिए चाहिए 65 रन

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 30 गेंद में 65 रन चाहिए। जितेश शर्मा 22 और रजत 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

23 May 2025, 10:49:37 PM IST

RCB vs SRH live score: फिल सॉल्ट लौटे पवेलियन

RCB vs SRH live score: सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 32 गेंद में 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सॉल्ट ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए।

23 May 2025, 10:35:06 PM IST

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 ओवर में बनाए 118 रन

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 60 गेंद में 114 रन चाहिए। इससे पहले हैदराबाद ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 113 रन बनाए थे।

23 May 2025, 10:23:37 PM IST

RCB vs SRH live score: विराट कोहली लौटे पवेलियन

RCB vs SRH live score: विराट कोहली 25 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। हर्ष दुबे ने उन्हें आउट किया।

23 May 2025, 10:12:50 PM IST

RCB vs SRH live score: पावरप्ले में बेंगलुरु का रहा दबदबा

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दमदार शुरुआत की है। पावरप्ले में टीम ने बिना विकेट गंवाए 72 रन बना लिए हैं।

23 May 2025, 10:03:01 PM IST

RCB vs SRH live score: 4 ओवर में बेंगलुरु ने बनाए 42 रन

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं। हर्षल ने फिल सॉल्ट को लगभग आउट कर दिया था लेकिन जिस पर वह कैच आउट हुए वह नो बॉल थी।

23 May 2025, 09:43:57 PM IST

RCB vs SRH live score: बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को विराट कोहली और फिल सॉल्ट से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। 232 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में इन दोनों को बड़ी भूमिका निभानी होगी।

23 May 2025, 09:16:49 PM IST

RCB vs SRH live score: हैदराबाद ने 19 ओवर में बनाए 216 रन

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बना लिए हैं। पैट कमिंस 12 और ईशान किशन 80 रन बनाकर खेल रहे हैं।

23 May 2025, 09:04:30 PM IST

RCB vs SRH live score: अभिनव मनोहर हुए आउट

RCB vs SRH live score: अभिनव मनोहर 11 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। अभिनव को रोमारियो ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

23 May 2025, 08:50:26 PM IST

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौटी

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 15वें ओवर में पांचवां झटका लगा है। नितीश रेड्डी 7 गेंद में 4 रन ही बना सके।

23 May 2025, 08:44:19 PM IST

RCB vs SRH live score: ईशान किशन ने लगाई फिफ्टी

RCB vs SRH live score: ईशान किशन ने 28 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। अपनी पारी में वह चार चौके और दो छक्के लगा चुके हैं।

23 May 2025, 08:35:42 PM IST

RCB vs SRH live score: अनिकेत वर्मा हुए आउट

RCB vs SRH live score: अनिकेत वर्मा 9 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। क्रुणाल पांड्या ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

23 May 2025, 08:25:06 PM IST

RCB vs SRH live score: हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 13 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।

23 May 2025, 08:07:36 PM IST

RCB vs SRH live score: हैदराबाद ने 7 ओवर में बनाए 84 रन

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर में दो विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं। हेनरिक क्लासेन 18 और ईशान 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

23 May 2025, 07:57:28 PM IST

RCB vs SRH live score: ट्रेविस हेड भी लौटे पवेलियन

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 10 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें आउट किया।

23 May 2025, 07:51:33 PM IST

RCB vs SRH live score: अभिषेक शर्मा लौटे पवेलियन

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। अभिषेक 17 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। लुंगी एनगिडी ने उन्हें आउट किया।

23 May 2025, 07:50:40 PM IST

RCB vs SRH live score: हेड-अभिषेक ने दिलाई दमदार शुरुआत

RCB vs SRH live score: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को दमदार शुरुआ दिलाई है। हैदराबाद की टीम बिना विकेट गंवाए 50 के पार पहुंच गई है।

23 May 2025, 07:35:10 PM IST

RCB vs SRH live score: हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

RCB vs SRH live score: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी मैदान पर है। इन दोनों से हैदराबाद की टीम को बड़ी पारी की उम्मीद है।

23 May 2025, 07:34:20 PM IST

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने किए बदलाव

RCB vs SRH live score: आरसीबी के नियमित कप्तान रजत पाटीदार मैच में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ है जबकि चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह मनीष पांडे शुरुआती एकादश का हिस्सा है।हैदराबाद ने तीन बदलाव किये हैं। टीम में ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट की वापसी हुई है।

23 May 2025, 07:08:14 PM IST

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा

23 May 2025, 07:07:45 PM IST

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा

23 May 2025, 07:06:13 PM IST

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नियमित कप्तान रजत पाटीदार बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे। जितेश शर्मा ने उनकी जगह टीम की कमान संभाली है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

23 May 2025, 07:00:35 PM IST

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन:

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

23 May 2025, 06:55:09 PM IST

RCB vs SRH live score: बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

RCB vs SRH live score: बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, यश दयाल, सुयश शर्मा

23 May 2025, 06:46:17 PM IST

RCB vs SRH live score: कुछ देर में होगा टॉस

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के लिए कुछ देर में टॉस होगा।

23 May 2025, 06:36:15 PM IST

RCB vs SRH live score: हैदराबाद जीत के साथ करना चाहेगा अंत

RCB vs SRH live score: पिछले साल फाइनल तक पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पर छह विकेट की जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। टीम इसी लय को जारी रखने और इस सत्र को जीत से समाप्त करने की कोशिश करेगी।

23 May 2025, 05:55:21 PM IST

RCB vs SRH live score: 20 दिन के ब्रेक के बाद बेंगलुरु की टीम खेलेगी मैच

RCB vs SRH live score: भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण लीग स्थगित होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार फॉर्म में थी और टीम ने लगातार चार जीत हासिल की थी।लेकिन लीग के फिर शुरू होने के बाद पहले मैच के बारिश से धुलने के कारण उसकी लय में बाधा आ गई। 20 दिन के ब्रेक के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम अपनी लय और प्रतिस्पर्धी बढ़त बरकरार रख पाती है या नहीं।

23 May 2025, 05:11:10 PM IST

RCB vs SRH live score: बेंगलुरु के पास बड़ा मौका

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2016 सीजन में उप विजेता रही थी लेकिन इसके बाद से शीर्ष दो में नहीं पहुंची है। अभी टीम 12 मैच में 17 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है और अपने बचे हुए दो मैचों में जीत शीर्ष दो स्थान को सुरक्षित कर सकती है।

23 May 2025, 05:09:49 PM IST

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद टीम

RCB vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद टीम- पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

23 May 2025, 04:28:45 PM IST

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

23 May 2025, 03:44:03 PM IST

RCB vs SRH live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

RCB vs SRH live score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 65वां मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |