Emergency Mock Drill Conducted at BSL Steel Building Safety Protocols Reinforced बीएसएल के इस्पात भवन में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsEmergency Mock Drill Conducted at BSL Steel Building Safety Protocols Reinforced

बीएसएल के इस्पात भवन में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल

चित्र परिचय:21: मॉक ड्रील करते सुरक्षा विभाग के सदस्य।बीएसएल के इस्पात भवन में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिलबीएसएल के इस्पात भवन में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 23 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
बीएसएल के इस्पात भवन में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल

बीएसएल के इस्पात भवन में आपातकालीन स्थिति में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने पर शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक व सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। मॉक ड्रिल में सबसे पहले सायरन बजा कर सभी को बाहर सुरक्षित स्थान पर निकलने हेतु अलर्ट किया गया। वैसे लोग जो बिल्डिंग में ऊपर के तल पर थे, उन्हें सीआईएसएफ फायर विंग की टीम ने सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एरियल हाइड्रोलिक रेस्क्यू प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया। ड्रिल में सभी को आपातकालीन स्थिति में क्या सावधानियां बरतनी है, उसके विषय में बताया गया।

निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने मॉक ड्रिल की अहमियत को रेखांकित करते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इसे आवश्यक बताया। मॉक ड्रिल का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा व अग्नि शमन सेवायें) बी के सरतपे के दिशा- निर्देश में सम्पन्न हुआ। ड्रिल के आयोजन में सीआईएसएफ फायर विंग, बीएसएल सुरक्षा अभियंत्रण विभाग, बीजीएच, संपर्क व प्रशासन विभाग का अहम योगदान रहा। ड्रिल का संचालन सहायक महाप्रबंधक कुमार रजनीश ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।