आईपीएल 2025 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं बी साई सुदर्शन। गुजरात टाइटंस के सुदर्शन ने 13 मैचों में 638 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी बहुत पीछे नहीं हैं। गिल ने 13 मैचों में 636 रन बनाए हैं। वह सुदर्शन से मात्र दो ही रन पीछे हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं सूर्यकुमार यादव। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श का बल्ला भी इस आईपीएल में खूब बोला है। मार्श ने 12 मैचों में कुल बनाए हैं 560 रन।
यशस्वी की टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल से बाहर हो चुकी है, लेकिन यशस्वी का यश कायम है। उन्होंने 559 रन बनाए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल में खूब बोलता है। इस सीजन कोहली ने 548 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बटलर इस सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। बटलर के बल्ले से इस बार 533 रन निकले हैं।
निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी की है। पूरन ने आईपीएल 2025 में 511 रन बनाए हैं।
केएल राहुल की टीम दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन आईपीएल में कुछ खास तो नहीं कर पाई, लेकिन राहुल ने बल्ले से दम दिखाया। उन्होंने कुल 504 रन बनाए।