Faridabad SDM Shikha Orders Traffic Light Repairs and School Bus Safety Measures शहर की सभी ट्रैफिक लाइट होंगी दुरुस्त, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad SDM Shikha Orders Traffic Light Repairs and School Bus Safety Measures

शहर की सभी ट्रैफिक लाइट होंगी दुरुस्त

फरीदाबाद की एसडीएम शिखा ने सड़क सुरक्षा पर एक समीक्षा बैठक में सभी ट्रैफिक लाइट्स को ठीक करने और स्कूल बसों की सुरक्षा में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। स्कूल बस चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 23 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
शहर की सभी ट्रैफिक लाइट होंगी दुरुस्त

फरीदाबाद। एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने शहर की सभी ट्रैफिक लाइट ठीक करने के आदेश दिए। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। एसडीएम ने निर्देश दिए कि स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूल बस चालकों व कंडक्टरों का पुलिस वेरिफिकेशन, वैध लाइसेंस और आंखों की जांच अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि शहर की टूटी सड़कों, क्षतिग्रस्त ग्रिल और अन्य बाधाओं को तुरंत ठीक किया जाए। हादसों वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टिव चिन्ह लगाए जाएं।

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को अपनी बसों की संख्या, चालकों-कंडक्टरों का एफिडेविट और वाहन दस्तावेज अपडेट रखने होंगे। स्कूल के बाहर सुरक्षा मानकों के अनुसार स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाना भी जरूरी होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए नियमित रूप से कार्यशालाएं और शिविर आयोजित किए जाएं। स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छुट्टी के समय कर्मचारी बच्चों की सुरक्षा में तैनात रहें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।