बीएसएल में रोल ग्राइंडिंग मशीनों का नवीनीकरण किया गया
चित्र परिचय:23: तकनीकी उन्नयन का उदघाटन करते ईडी।बीएसएल में रोल ग्राइंडिंग मशीनों का नवीनीकरण किया गयाबीएसएल में रोल ग्राइंडिंग मशीनों का नवीनीकरण किय

बोकारो स्टील प्लांट के रोल ग्राइंडिंग एंड बेयरिंग शॉप (आरजीबीएस) के एचआरएम शॉप में स्थित रोल ग्राइंडिंग मशीनें सीएनसी 9 और सीएनसी 10 का सफलतापूर्वक नवीनीकरण किया गया है। इस महत्वपूर्ण तकनीकी उन्नयन का औपचारिक उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में आरजीबीएस विभाग के मुख्य महाप्रबंधक केके पांडे ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए नवीनीकरण कार्य में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों एवं मैसर्स मैक्सिस मोशन की टीम के समर्पित योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस नवीनीकरण के फलस्वरूप सीएनसी मशीनों से उत्पादित रोल की गुणवत्ता तथा परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो हॉट स्ट्रिप मिल के उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
मुख्य अतिथि श्री महापात्रा ने विभाग की प्रतिबद्धता, तकनीकी दक्षता और सतत सुधार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस उन्नयन को बीएसएल की उत्पादन क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इसी प्रकार समर्पणभाव से कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सीजीएम शरद गुप्ता, शालिग्राम सिंह, वीके सिंह, आरके झा, पीकेवर्मा व आरजीबीएस विभाग के महाप्रबंधक पीपी.राव व नागेश रामटेके समेत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन नंद कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।