गजब! 1.22 लाख का काम, प्रधान-सचिव ने निकाले 2. 58 लाख
Hardoi News - हरदोई में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत लूमामऊ मार्ग से झाबर ड्रेन तक चकरोड कार्य में वित्तीय अनियमितता की जांच में प्रधान और सचिव पर सरकारी धनराशि के दुरुपयोग की पुष्टि हुई है। जांच कमेटी...

हरदोई। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत लूमामऊ मार्ग से झाबर ड्रेन तक चकरोड कार्य में वित्तीय अनियमितता किए जाने के मामले की दोबारा जांच में भी प्रधान और सचिव पर सरकारी धनराशि के दुरुपयोग की पुष्टि हुई है। जांच कमेटी ने पूर्व में की गई जांच को सही बताते हुए रिकवरी की पुन: संस्तुति की है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने बताया लूमामऊ ग्राम पंचायत में सरकारी धनराशि के दुरुपयोग की जांच के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तकनीकी टीम को जिम्मेदारी दी गई थी। जांच में पाया गया, उक्त कार्य पर एक लाख 22 हजार 617 रुपये व्यय किए गए, वहीं ग्राम पंचायत प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दो लाख 58 हजार 156 रुपये आहरित किए गए।
इस प्रकार एक लाख 35 हजार रुपये अतिरिक्त आहरित किए जाने की पुष्टि हुई थी। ग्राम प्रधान द्वारा पुन: जांच करवाए जाने के अनुरोध पर सहाकय अभियंता जल निगम एवं जिला कृषि अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए गए थे। मिट्टी क्षरण के 12.50 प्रतिशत वैज्ञानिक सेटलमेंट मानने के बाद भी पूर्व में की गई जांच को सही पाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।