Tractor Tiranga Yatra Celebrates Operation Sindoor s Valor and Indian Army s Bravery दुनिया ने जाना भारतीय सेना का पराक्रम: हरीश, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTractor Tiranga Yatra Celebrates Operation Sindoor s Valor and Indian Army s Bravery

दुनिया ने जाना भारतीय सेना का पराक्रम: हरीश

Rampur News - भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। सैकड़ों ट्रैक्टरों ने नगर की सड़कों पर देशभक्ति के नारे लगाते हुए यात्रा की। जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 24 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
दुनिया ने जाना भारतीय सेना का पराक्रम: हरीश

ऑपरेशन सिंदूर में सेना के द्वारा दिखाए गए पराक्रम और शौर्य के सम्मान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली।जिसमें सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर शामिल हुए और देशभक्ति के नारे लगाते हुए नगर की सड़कों से निकले। शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर स्थित मंडी समिति से लेकर होली चौक तक ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने भारतीय सेना का कौशल और पराक्रम जाना है। हर कोई सेना के शौर्य की तारीफ कर रहा है। आज किसानों ने जिस तरह से सेना की प्रति सम्मान जताया है वह निश्चित रूप से काबिलेतारीफ है।देश

के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। आज देश में जिस तरह से एकजुटता और राष्ट्र के प्रति सम्मान नजर आया है, उससे उनका वह नारा याद आता है। कहा कि आप किसानों में ही कितने परिवारों के जवान बॉर्डर पर जाकर देश की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे में आपका योगदान कम नहीं है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर राष्ट्रोत्थान के लिए समर्पित होने की अपील की।ट्रेक्टर पर सवार किसान भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस बीच तिरंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत कर फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ऋषि पांडे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा वीर्लेश यादव,पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार, बीना भारद्वाज, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, नगर पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार, कुंवर नरेंद्र गंगवार, सरदार देवेंद्र सिंह राजपाल, अजय बाबू गंगवार,अजय लाल,धर्मवीर गंगवार,महेश बाबू,वीरेंद्र गंगवार,राकेश गंगवार,नीतीश गंगवार,ओमकार पांडे टेकचंद गंगवार, योगेंद्र गंगवार, दुर्गेश गंगवार, देवराज गंगवार, नन्हे राम पांडे, बबलू पांडे, मुन्नी देवी गंगवार, सुरेश गंगवार, नंदकिशोर गंगवार, अंकित गंगवार, प्रदीप जाटव, सैया सक्सेना, आशीष गंगवार, दुर्गेश बाबू गंगवार, रवि गंगवार, इंद्रजीत यदुवंशी, जगपाल यादव, आशीष गुप्ता, अमित दिवाकर, प्रदीप गुप्ता, आकाश सक्सेना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।