पिकअप वैन के धक्के से गाय घायल, बाल-बाल बचे किसान
सारठ,प्रतिनिधि।सारठ मधुपुर मुख्य सड़क पर आराजोरी गांव के समीप एक पिकअप वैन ने सड़क पर चल रही एक गाय को धक्का मार दिया। इस बाबत गाय के मालिक आराजोरी नि

सारठ,प्रतिनिधि। सारठ मधुपुर मुख्य सड़क पर आराजोरी गांव के समीप एक पिकअप वैन ने सड़क पर चल रही एक गाय को धक्का मार दिया। इस बाबत गाय के मालिक आराजोरी निवासी किसान भगीरथ वर्मा ने बताया कि वह गाय लेकर जा रहा था। उसी दौरान मधुपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही डब्लू बी 57जे 8977 नम्बर की एक पिकअप वैन उनकी तरफ आ रहा था। जिससे उसने बचकर अपनी जान बचा लिया। लेकिन पिकअप वैन ने उसकी गाय को धक्का मार दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उक्त पिकअप वैन को पकड़ कर थाने की पुलिस को सौंप दिया।
वहीं पिकअप चालक से मुआवजा दिलवाने की मांग करते हुए थाने में लिखित शिकायत दिया है। इधर पुलिस मिली शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।