RCB vs SRH Abhishek Sharma powerful hit broke the glass of the car during Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers अभिषेक के छक्के से टूटा कार का शीशा, बेंगलुरु के खिलाफ मचाया धमाल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs SRH Abhishek Sharma powerful hit broke the glass of the car during Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers

अभिषेक के छक्के से टूटा कार का शीशा, बेंगलुरु के खिलाफ मचाया धमाल

अभिषेक शर्मा ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के दौरान भुवनेश्वर कुमार के ओवर में दमदार छक्का लगाया। अभिषेक ने इतना तेज शॉट मारा था कि गेंद कार पर जाकर लगी, जिससे उसका शीशा टूट गया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
अभिषेक के छक्के से टूटा कार का शीशा, बेंगलुरु के खिलाफ मचाया धमाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पारी के शुरुआत में ही बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए थे। अभिषेक एक छक्के से स्टेडियम के अंदर मौजूद कार के शीशा टूट गया। सोशल मीडिया पर अभिषेक के इस शॉट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन ज्यादा देर तक ये जोडी़ क्रीज पर टिक नहीं सकी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा 17 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक ने डीप मिड विकेट के ऊपर शानदार छक्का लगाया। गेंद वहां खड़ी कार के ऊपर गिरी, जिससे उसका शीशा टूट गया।

ये भी पढ़ें:भारतीय टीम में अब होंगे इतने कप्तान, हेड कोच गौतम गंभीर ने दे दिया बड़ा हिंट

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ छह विकट पर 231 रन बनाये। हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने 48 गेंद में नाबाद 94 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये। इकाना स्टेडियम पर यह अब तक किसी टीम द्वारा दिया गया दूसरा सर्वाधिक लक्ष्य है। इससे पहले पिछले सत्र में केकेआर ने यहां छह विकेट पर 235 रन बनाये थे और एलएसजी के खिलाफ मैच जीता था।

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये मैदान के चारों ओर कई दर्शनीय शाट्स लगाए हालांकि वह आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाने से चूक गये। उन्होने अपनी 48 गेंदो की पारी के दौरान पांच छक्के और सात चौके लगाये। वह अंत तक आउट नहीं हुए।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |