Empowering Women Entrepreneurs Training for Sustainable Livelihood in Muzaffarpur सात जिलों के प्रशिक्षकों ने सीखा व्यवसाय वाली दीदियों का चयन करना, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEmpowering Women Entrepreneurs Training for Sustainable Livelihood in Muzaffarpur

सात जिलों के प्रशिक्षकों ने सीखा व्यवसाय वाली दीदियों का चयन करना

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को सात जिलों के 40 प्रशिक्षकों ने महिलाओं को व्यवसाय से जोड़ने की ट्रेनिंग ली। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत दीदियों के विकास के लिए उनके हुनर के अनुसार व्यवसाय का चयन करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
सात जिलों के प्रशिक्षकों ने सीखा व्यवसाय वाली दीदियों का चयन करना

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले की महिलाएं अलग-अलग व्यवसाय से जुड़ कर किस तरह आगे बढ़ रही हैं, इसे देखने के लिए शुक्रवार को सात जिलों के 40 प्रशिक्षक पहुंचे। इन प्रशिक्षकों ने जाना कि कैसे व्यवसाय वाली दीदियों का चयन करें। हुनर के मुताबिक महिलाओं को व्यवसाय से जोड़ने की इनको महिलाओं से ही ट्रेनिंग मिली। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत सात जिलों के 40 प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण जिले में शुक्रवार को कराया गया। इसमें सभी को बताया गया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को कैसे सूक्ष्म व्यवसाय के लिए उत्साहित किया जाए और उनकी योग्यता के अनुसार व्यवसाय का चयन कराया जाए।

प्रशिक्षण शिविर में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी और शिवहर के सतत जीविकोपार्जन योजना के मास्टर रिसोर्स पर्सन शामिल रहे। जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी दीदियों के विकास के लिए उनको व्यवसाय से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उनके हुनर के मुताबिक उन्हें आर्थिक सहयोग देते हुए उनके व्यवसाय में किस तरह से बढ़ोतरी की जाए, इसका खास ध्यान रखना होगा। मॉड्यूल एक का प्रशिक्षण सभी को विस्तृत रूप से दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सतत जीविकोपार्जन की नोडल नूरी जमाल, रौशन कुमार वर्मा, सुनील कुमार, अंकिता कुमारी सहित कई कैडर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।