जिले में अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना
देवघर,प्रतिनिधि।जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं शुक्रवार को पूर्वाह्न बेला में करीब आधे घंटे तक शहरी क्

देवघर,प्रतिनिधि। जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं शुक्रवार को पूर्वाह्न बेला में करीब आधे घंटे तक शहरी क्षेत्र में बारिश हुई, साथ ही दोपहर बाद दिनभर आसमान में बादल छाया रहा। हालांकि शाम में बारिश नहीं हुई, लेकिन मौसम सुहावना बना रहा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिले में 7 एमएम बारिश हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देवघर जिले में अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना बताई गयी है। कृषि विज्ञान केन्द्र सुजानी देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन कुमार ओझा ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कहा कि मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक जिले में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 24 मई को 17 एमएम, 25 मई को 23 एमएम, 26 मई को 22 एमएम और 27 मई को 12 एमएम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गर्मी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।