मोहनपुर पुलिस की जसीडीह में छापेमारी, कई दिनों से लापता किशोरी बरामद, युवक हिरासत में
देवघर,प्रतिनिधि।मोहनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर एक किशोरी को सकुशल बरामद किया है, जो पिछले कई दि

देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर एक किशोरी को सकुशल बरामद किया है, जो पिछले कई दिनों से लापता थी। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिस पर किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोप है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के परिजनों ने कुछ दिन पूर्व थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की थी।
जांच के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी जसीडीह रेलवे स्टेशन के आसपास देखी गई है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहनपुर थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी कर किशोरी को बरामद किया और युवक को हिरासत में लिया। पुलिस दोनों को थाना ले आई है और पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि युवक ने किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ रखा था। फिलहाल पुलिस किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने की प्रक्रिया में जुटी है और मामले से जुड़ी हर पहलू की जांच कर रही है। वहीं, दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उन्हें थाने बुलाया गया है ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।