District Soldier Welfare Council Meeting Registration Boost for Valor Honor Scheme ‘शौर्य सम्मान योजना में पंजीकरण बढ़ाएं अधिकारी, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDistrict Soldier Welfare Council Meeting Registration Boost for Valor Honor Scheme

‘शौर्य सम्मान योजना में पंजीकरण बढ़ाएं अधिकारी

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक हुई। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शौर्य सम्मान योजना में पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए और पूर्व सैनिकों को पांच लाख रुपये तक के निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 23 May 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
‘शौर्य सम्मान योजना में पंजीकरण बढ़ाएं अधिकारी

कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शौर्य सम्मान योजना में पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ पांच लाख रुपये तक के निर्माण कार्य पूर्व सैनिकों को देने को कहा। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय मंडल ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। शहीद स्मारकों के निर्माण और शौर्य सम्मान योजना के पंजीकरण सहित अन्य समस्याएं रखीं। डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को कहा। उन्होंने शौर्य सम्मान योजना में पंजीकरण में तेजी लाने के लिए सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया।

पांच लाख रुपये तक के निर्माण कार्य पूर्व सैनिकों से करवाने के लिए लोनिवि सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए। बैठक में पूर्व सैनिकों ने बिजली, पानी, सड़क, आधार कार्ड जैसी समस्याएं बताईं। यहां एसडीएम सदर संजय कुमार, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, परिषद के नामजद सदस्य शोभा जोशी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।