बांका : पांच नामजद और चार अज्ञात बालू माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बेलहर के बदुआ नदी बालू घाट से पुलिस ने तीन ट्रैक्टर जब्त किए। बालू माफिया ने ट्रैक्टरों को छुड़ाने के लिए चालक के साथ मारपीट की। पुलिस ने पांच नामजद और चार अज्ञात माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।...

बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बदुआ नदी बालू घाट से अवैध उत्खनन कर बालू की ढुलाई करने के दौरान पुलिस के द्वारा जब्त किए गए तीन ट्रैक्टरों को पुलिस से छुड़ाकर ले भागने और चालक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद और चार अज्ञात बालू माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। एसआई अजय कुमार राम ने इस मामले में खरबा गांव के विंदेश्वरी यादव उर्फ बिनो यादव, बमबम यादव, लवकुश यादव, रंजित यादव और छोटू कुमार एवम् चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा है की गुरुवार को जब पुलिस अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी और वाहन चेकिंग के दौरान शिवलोक से महकारा की और जा रहे थे तो बालू लदा तीन ट्रैक्टर को पकड़ा गया।
तीनों में से किसी ट्रैक्टर के पास चालान नहीं था। इसी दौरान दो ट्रैक्टर को चालक लेकर भाग गया। एक ट्रैक्टर को पुलिस अपने चालक के सहयोग से थाना ले जा रही थी। तभी अचानक लुल्हा गांव के पास दो बाइक पर छह लोग आए और चालक को मारपीट कर ट्रैक्टर को छुड़ा ले भागे। इसके बाद थाना से अतिरिक्त बल मंगाकर खरबा गांव में ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जबकि एक ट्रैक्टर भागने के क्रम में चैती रोड पर पलट गया। जिसका इंजन लेकर बालू माफिया भाग गया। खदेड़ने और पकड़ने के दौरान बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर का बालू भी गिरा दिया। सरकारी चालक का इलाज बेलहर अस्पताल में कराया गया। बाद में स्थानीय लोगों और चौकीदार अरविंद कुमार साह के द्वारा पहचान करने पर पता चला की खरबा गांव के विंदेश्वरी यादव उर्फ बीनो यादव, बमबम यादव, लवकुश यादव, रंजित यादव और छोटू कुमार और चार अज्ञात लोगों के सहयोग से घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ बालू का अवैध धंधा करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, जब्त वाहन को छुड़ाकर भगा कर एकांत में छुपाने, चालक पर जान लेवा हमला करने और गाली गलौज एवम् धमकी देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस ने इसके अलावे भागे हुए दो ट्रैक्टरों के अज्ञात मालिक और चालक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया की आरोपित बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।