Nautapa Begins Intense Heat and Precautions as Sun Enters Rohini Nakshatra नौतपा कल से शुरू,नौ दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsNautapa Begins Intense Heat and Precautions as Sun Enters Rohini Nakshatra

नौतपा कल से शुरू,नौ दिन पड़ेगी भीषण गर्मी

Amroha News - रविवार को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिससे नौतपा की शुरुआत होगी। इस दौरान नौ दिन भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है। चिकित्सकों ने गर्मी से बचने के लिए ढीले कपड़े पहनने और तरल पदार्थों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 24 May 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
नौतपा कल से शुरू,नौ दिन पड़ेगी भीषण गर्मी

रविवार को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। जिससे नौतपा की शुरुआत होगी। नौ दिन बहुत ज्यादा गर्मी और लू चलने की संभावना है। इन नौ दिनों में गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए ढीले कपड़े पहनें और तरल पदार्थों का सेवन करें। स्थानीय ज्योतिषाचार्य पंडित आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि हर साल ज्येष्ठ माह में नौ दिन ऐसे होते हैं, जिसमें भीषण गर्मी पड़ती है। ज्येष्ठ मौसम सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही ग्रीष्म ऋतु के अत्यंत गर्म दिनों का प्रारंभ हो जाता है, जिनको नौतपा नाम से भी जाना जाता है।

इन नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है। शास्त्रों के अनुसार, यह नौ दिन दान पूर्ण के रूप में विशेष महत्व रखते हैं। नौतपा के दौरान किए गए दान पूर्ण से पूर्वजों की आत्मा तृप्त होती है। पंचांग के मुताबिक 25 मई को ग्रहों के राजा सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आठ जून तक रहने वाले हैं। ऐसे में 25 मई से नौतपा की शुरुआत होगी। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश के मुताबिक नौतपा एक विशेष अवधि है, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, जो आमतौर पर मई के अंत या जून की शुरुआत में होता है। इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं, जिससे तापमान बहुत बढ़ जाता है और लू चलने की संभावना भी बढ़ जाती है। नौतपा के नौ दिन में तेज गर्मी पड़ती है तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।