Fraudster Arrested for 95 Lakh Rupees Land Scam with Fake Stamp Papers in Muzaffarnagar धोखाधड़ी मामले में सहारनपुर का एक ओर आरोपी गिरफ्तार, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFraudster Arrested for 95 Lakh Rupees Land Scam with Fake Stamp Papers in Muzaffarnagar

धोखाधड़ी मामले में सहारनपुर का एक ओर आरोपी गिरफ्तार

Bahraich News - फखरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर से 95 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने फर्जी स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट करके 60 लाख नगद और 35 लाख के चेक लिए। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 24 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी मामले में सहारनपुर का एक ओर आरोपी गिरफ्तार

फखरपुर। प्रॉपर्टी डीलर से भूमि का सौदा करने के नाम पर धोखाधडी करते हुए फर्जी स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर 95 लाख रुपए हड़पने वाले एक ओर जाल साज को सहारनपुर से धर दबोचा गया है। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। फखरपुर थाने के कुंडासपारा निवासी प्रापर्टी डीलर एजाज अहमद से कुछ महीने पहले गन्ना मील के पास मुजफ्फरनगर व सहारनपुर जिले से आए कुछ लोगों ने मुजफ्फरनगर में 52 बीघे भूमि बिक्री 5.46 करोड़ रुपए में तय हुआ। फर्जी स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर दिया। और प्रॉपर्टी डीलर एजाज अहमद से 60 लाख नगद व 35 लाख के चेक समेत 95 लाख रुपए का भुगतान ले लिया।

कुछ दिनों बाद बैनामा करने को कहकर चले गये। आठ जुलाई को दोबारा प्लाट पर आकर रुपये की मांग की। प्रॉपर्टी डीलर मुजफ्फरनगर पहुंचे तो धन लेने वाले एक भी व्यक्ति मौके पर नहीं मिले ठगी का अहसास होने पर किसी प्रकार उन लोगों से संपर्क पर जान से मारने की धमकी मिली। इस मामले में फखरपुर थाने में चार नवंबर को चार लोगों को नाम जद करते हुए धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मुजफ्फर नगर के दो आरोपियों के जेल भेज दिया था। एसएचओ मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि उप निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा, आशुतोष सिंह,सूर्यकांत चौबे,हमराही अनिल यादव व राहुल सिंह के साथ सहारनपुर जनपद के गंगोर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडा खुर्द निवासी हासिम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।