12 Injured in Multiple Road Accidents in Kunda Serious Cases Referred to Prayagraj अलग-अलग सड़क हादसे में 12 घायल, दो गंभीर, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda News12 Injured in Multiple Road Accidents in Kunda Serious Cases Referred to Prayagraj

अलग-अलग सड़क हादसे में 12 घायल, दो गंभीर

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोग घायल हुए हैं। गंभीर हालत में दो लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है। अन्य घायलों में विभिन्न गांवों के निवासी शामिल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 24 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग सड़क हादसे में 12 घायल, दो गंभीर

कुंडा,संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसे में 12 लोग घायल हुए। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के अन्तामऊ गांव निवासी अमृत लाल मौर्य का 25 वर्षीय बेटा नरेंद्र कुमार शुक्रवार रात घर जाते समय मिरगढ़वा चौराहे पर वाहन की टक्कर से घायल हो गया। अन्य हादसों में मानिकपुर के बभनपुर मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय सुशीला देवी ,बिदासिन गांव निवासी मंजीत कुमार, ताजपुर सरियावां गांव निवासी 43 वर्षीय हसीब, हथिगवां थाना क्षेत्र के कलवरिया कैमा गांव निवासी 42 वर्षीय सुखलाल,रायबरेली के डलमऊ निवासी 33 वर्षीय शनि कुमार,काजीपुर करमहुसैन गांव निवासी 44 वर्षीय विवेकानंद गिरी घायल हो गए।

वहीं गयासपुर गांव निवासी 44 वर्षीय सुदेश विश्वकर्मा अपनी 40 वर्षीय पत्नी सीता देवी के साथ बाइक से जा रहा, जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचा वाहन की टक्कर से दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। उधर, मानिकपुर थाना क्षेत्र के अमिलहा गांव निवासी विन्देश्वरी का 16 वर्षीय बेटा अनुज उर्फ कृष्ण कुमार,रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पुरवारा गांव निवासी संतलाल का 15 वर्षीय बेटा सर्वेन्द्र कुमार, रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के मतरमपुर गांव निवासी मेवालाल साहू का 22 वर्षीय बेटा पवन साहू हादसे में घायल हो गया। आसपास के लोगो ने सभी घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर इलाज को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी सुदेश विश्वकर्मा और उसकी पत्नी सीता देवी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।