जमालपुर-किऊल रेलखंड पर बेनीपुर में बारिश में धंसी ट्रैक की मिट्टी, ट्रेनें रुकी
सबवे में भी पानी भर गया, आवागमन रुका तो स्थानीय लोगों ने ट्रैक जाम कर

भागलपुर/कजरा, हिन्दुस्तान टीम। जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर-मसूदन रेलवे स्टेशन के बीच बेनीपुर में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद नवनिर्मित सब-वे में पानी भर गया। वहीं सब-वे के बगल में ट्रैक के नीचे भरी मिट्टी धंस गई। इसके कारण 10.30 से 11 बजे के बीच ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। वहीं सब-वे में पानी भर जाने और आवागमन की दिक्कत की वजह से स्थानीय लोगों ने ट्रैक जाम कर दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग लोहे का सामान और पत्थर ट्रैक पर रख दिया और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर हंगामा शांत कराया।
इधर, जमालपुर से पीडब्ल्यूआई की टीम पहुंची और फटाफट ट्रैक के नीचे धंसी मिट्टी की पैकिंग करायी गई। रेल अधिकारियों के अनुसार आधे घंटे के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया गया। बताया गया कि शुक्रवार की सुबह बारिश होने के कारण अभयपुर-मसूदन रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 23 के 377 किमी के पास के ट्रैक के नीचे की मिट्टी कट गई और पटरी के नीचे से पत्थर भी खिसक गया। ट्रैक धंसने के कारण 73421 अप डीएमयू एवं 53480 डाउन डीएमयू का परिचालन लगभग आधे घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान डाउन डीएमयू अभयपुर और अप डीएमयू धरहरा में खड़ी रही। कुछ दिन पहले ही बेनीपुर के पास रेल समपार को हटाकर वहां सब-वे का निर्माण कराया गया था। इस काम के बाद पहली बार उस इलाके में इतनी बारिश हुई। लिहाजा भरी हुई मिट्टी धंस गई और सब-वे के अंदर भी पानी भर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान सब-वे के अंदर जमे पानी में कुछ वाहन भी फंस गए, जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। आसपास के घरों में भी पानी जाने लगा जिससे लोग आक्रोशित हो गए और ट्रैक जाम कर दिया। लोगों ने बताया कि सब-वे निर्माण का कार्य समुचित रूप से नहीं किए जाने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई। थोड़ी ही बारिश होने के बाद पानी जमा हो गया। उनलोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेल व स्थानीय पुलिस ने मामले को संभाला और लोगों को ट्रैक से हटाया। ट्रैक को दुरुस्त कराया गया और सब-वे के अंदर से पानी की निकासी की गई। अभयपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सतीश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हुई मौसम बारिश के कारण ट्रैक की मिट्टी धंस गई, जिसके कारण रेल परिचालन लगभग आधे घंटे तक बाधित रहा। इंजीनियरिंग टीम ने तुरंत काम कराकर परिचालन को बहाल कराया। गनीमत थी कि रेल मंत्री मुंगेर के रास्ते जमालपुर आए, वरना फंस जाती एमआर सैलून लगभग इसी समय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी जमालपुर कारखाना में आयोजित कार्यक्रम के लिए जाना था। हालांकि रेल मंत्री पटना से मोकामा-किऊल-जमालपुर की जगह पटना-बरौनी-बेगूसराय के रास्ते मुंगेर होते हुए जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। अगर रेल मंत्री किऊल-जमालपुर रेल खंड होते हुए जमालपुर जाते तो आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध के कारण उनकी सैलून भी रुक सकती थी। बावजूद इसके रेल मंत्री का कार्यक्रम होने के कारण रेलवे का पूरा महकमा जमालपुर में जमा था और सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई। कोट भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अभयपुर रेलवे स्टेशन के आगे पटरी पर बारिश का पानी जमा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पानी को हटा कर जियो बैग लगा दिया गया है। ट्रेन के आवागमन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। - शिव कुमार, एडीआरएम, मालदा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।