Triple Murder in Meerut Victims Family Seeks Death Penalty for Accused गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTriple Murder in Meerut Victims Family Seeks Death Penalty for Accused

गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल

Meerut News - मेरठ में गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर मामले में पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट में आरोपियों को फांसी की सजा देने के लिए रिवीजन दाखिल किया है। 23 मई 2008 को तीन युवकों की लाश मिली थी, जिनकी हत्या का आरोप मीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 24 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल

मेरठ। गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट में आरोपियों को फांसी की सजा के लिए रिवीजन दाखिल किया है। दूसरी ओर, मेरठ कॉलेज गेट पर गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में 17 साल होने पर परिजनों ने शुक्रवार को मृतकों को श्रद्धांजलि दी। 23 मई 2008 को बागपत-मेरठ जिले की सीमा पर हिंडन नदी के पास कार की डिग्गी में तीन युवकों की लाश मिली थी। मृतकों की पहचान मेरठ निवासी सुनील ढाका जागृति विहार, पुनीत गिरि परीक्षितगढ़ रोड और सुधीर उज्ज्वल गांव सिरसली बागपत के रूप में हुई। तीनों मेरठ कॉलेज के छात्र थे। पुलिस जांच में सामने आया 22 मई की रात तीनों की हत्या गुदड़ी बाजार में मीट कारोबारी हाजी इजलाल कुरैशी ने भाइयों, साथियों के साथ मिलकर की।

पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। एक अगस्त 2024 को कोर्ट ने 10 आरोपियों इजलाल कुरैशी, अफजाल, महराज, कल्लू, इजहार, देवेंद्र आहूजा, वसीम, रिजवान, बदरुद्दीन पर हत्या समेत तमाम धाराओं और शीबा सिरोही पर हत्या के लिए उकसाने के आरोप को सही मानते हुए दोषी करार दिया था। एक अन्य को सात अप्रैल 2025 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 6 कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल भेजा जा चुका है, बाकी आरोपी मेरठ जेल में हैं। हत्याकांड के दो आरोपी इसरार और माजिद की मौत हो चुकी, एक आरोपी को जुवेनाइल होने के चलते ट्रायल अलग किया गया था। पीड़ित पक्ष से हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमित राणा ने बताया आरोपियों को सेशन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों को फांसी की सजा कराने के लिए हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल किया गया, जल्द सुनवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।