चिकन बाजार में नहीं दिख रहा बर्ड फ्लू का असर
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में बर्ड फ्लू के चलते पशुपालन विभाग सक्रिय है, लेकिन चिकन बाजार पर इसका असर नहीं दिख रहा है। दुकानदारों ने चिकन की कीमतें बढ़ाकर 240 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी हैं। लोग बर्ड फ्लू के डर...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। जगह-जगह जांच सहित अन्य कार्रवाई जारी है। लेकिन इसका असर चिकन बाजार में नहीं दिख रहा है। बाजार में वैसे ही भीड़ है। रेट में भी कमी नहीं आई है। बल्कि दुकानदारों ने रेट बढ़ा दिए हैं। 200 रुपए तक बिकने वाला चिकन वर्तमान समय में 240 रुपए प्रति किग्रा बिक रहा है। दुकानदारों की माने तो जिले में बर्ड फ्लू का असर नहीं है। गोरखपुर में बर्ड फ्लू से कौआ के मरने की सूचना के बाद से ही प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गई है।
लेकिन चिकन की दुकानों पर इसका कोई असर नहीं है। शहर में स्थित मीट मंडी में खुली चिकन की दुकानों पर खूब भीड़ रही। लोग बर्ड फ्लू के डर से पूरी तरह से अनभिज्ञ नजर आए। अपने जरूरत के अनुसार चिकन खीरदते मिले। चिकन ले रहे शहर के अभिषेक ने बताया कि इस समय चिकन के रेट में वृद्धि हो गई है। 10 दिन पहले तक दो सौ रूपए किग्रा चिकन मिल रहा था, इस समय 240 रुपए प्रति किग्रा मिल रहा है। शहर के अन्य जगहों पर खुली दुकानों पर ग्राहकों की संख्या सामान्य दिनों के तरह ही रही। चिकन कारोबारी मोहम्मद असलम ने कहा कि जिले में बर्ड फ्लू का असर नहीं है। हर जगह सतर्कता बरती जा रही है। समय-समय पर सेनेटाइज भी किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।