Land Dispute Escalates in Parigwan MLA Accuses Land Mafia Minister Orders Investigation पर्यटन मंत्री के पास पहुंचा परिगवां जमीन का मामला , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsLand Dispute Escalates in Parigwan MLA Accuses Land Mafia Minister Orders Investigation

पर्यटन मंत्री के पास पहुंचा परिगवां जमीन का मामला

Mainpuri News - मैनपुरी। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम परिगवां में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में शनिवार को एक और मोड़ आ गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 24 May 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटन मंत्री के पास पहुंचा परिगवां जमीन का मामला

एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम परिगवां में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में शनिवार को एक और मोड़ आ गया। किशनी के सपा विधायक ने इस जमीन पर भूमाफिया का कब्जा बताकर कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारियों पर भूमाफिया पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए। शनिवार को इस विवाद से जुड़े दूसरे पक्ष के लोगों ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से विधायक की शिकायत की। पर्यटन मंत्री ने इस मामले में डीएम को प्रभावी समाधान करने के निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को मैनपुरी आए पर्यटन मंत्री से परिगवां निवासी धर्मवीर सिंह, अमित सिंह, रामकरन, ब्रजनाथ सिंह, सुशील कुमार, सोनपाल सिंह, जयपाल सिंह, सुखवीर, राजीव, प्रबलप्रताप सिंह, संदीप कुमार, सुशील चौहान, श्याम चौहान, मंजीत चौहान, अशोक सिंह, धीरेंद्र राज, विमल, रामराज आदि शिकायत की कि परिगवां निवासी सत्यम कठेरिया पुत्र श्यामवरन कठेरिया तथा उसके परिवार के लोग विधायक किशनी के संरक्षण में दो साल से उन लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

सत्यम कठेरिया के पिता को एक बीघा खेत का पट्टा मिला। सड़क बन जाने से जमीन सड़क में चली गई। जमीन को लेकर एक मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। सत्यम ने विधायक के दबाव में एक झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया। जमीन उन लोगों की है लेकिन इस पर अवैध कब्जा करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। इस शिकायत पर पर्यटन मंत्री ने डीएम को न्यायोचित, प्रभावी समाधान और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में शिकायतकर्ताओं ने डीएम को भी शिकायती पत्र दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।