Farmers Protest Over Power Supply Disruption for Irrigation in Rural Areas किसानों को नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली, घेराव की दी चेतावनी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Protest Over Power Supply Disruption for Irrigation in Rural Areas

किसानों को नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली, घेराव की दी चेतावनी

Moradabad News - देहात क्षेत्र में पिछले तीन दिन से नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति ठप है, जिससे किसान परेशान हैं। शनिवार को केवल आधा घंटा बिजली मिली। किसान नेता प्रीतम सिंह ने उपखंड अधिकारी से वार्ता की, जिन्होंने तेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 24 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली, घेराव की दी चेतावनी

देहात क्षेत्र में सिंचाई के लिए नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति पिछले तीन दिन से ठप पड़ी हुई है । किसान भीषण गर्मी में अपनी फसलों को बचाने के लिए परेशान है । शनिवार को पूरे दिन में केवल शाम के समय आधा घंटा नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति की गई। विद्युत विभाग के प्रति किसानों में आक्रोश व्याप्त है । किसानो की परेशानी को देखते हुए अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने उपखंड अधिकारी विद्युत उमाशंकर सक्सेना से विद्युत आपूर्ति के बारे में वार्ता की उपखंड अधिकारी ने तेज हवाओं के चलते विद्युत आपूर्ति में अवरोध होने का बहाना बनाया और कहा कि नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल बदलने के कारण विद्युत आपूर्ति में दिक्कत आ रही है ।किसानो

की तरफ से मांग की गई कि तेज हवाओं को देखते हुए पूर्व के शेड्यूल के अनुसार अर्थात सुबह 4:00 बजे से 11:00 तक तथा शाम 4:00 बजे से 7:00 तक तथा देहात में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें अन्यथा किसान बिजली घर का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।