Train Services Disrupted for 7 Hours Due to Subway Construction at Barahat-Mandar Hill Section सात घंटे के पावर और ट्रैफिक ब्लॉक से यात्री हुए परेशान , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTrain Services Disrupted for 7 Hours Due to Subway Construction at Barahat-Mandar Hill Section

सात घंटे के पावर और ट्रैफिक ब्लॉक से यात्री हुए परेशान

कई यात्री जानकारी के अभाव में आ गए थे रेलवे स्टेशन कामकाजी लोगों को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
सात घंटे के पावर और ट्रैफिक ब्लॉक से यात्री हुए परेशान

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मालदा रेल मंडल के बाराहाट-मंदार हिल सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 29 पर सबवे (एलएचएस) के निर्माण के कारण शुक्रवार को 7 घंटे के लिए सुबह 09:15 से 16:15 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया। इस कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव और रद्द किया गया। 73441 हंसडीहा–भागलपुर डेमू पैसेंजर, 73444 भागलपुर-हंसडीहा डेमू पैसेंजर, 73443 हंसडीहा-भागलपुर डेमू पैसेंजर के रद्द रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को कई यात्री जानकारी के अभाव में ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर आ गए थे। लेकिन ट्रेन के रद्द होने के कारण उन्हें अपनी यात्रा को अगले दिन के लिए टालना पड़ा।

बड़ी खंजरपुर की रहने वाली हेमलता देवी ने बताया कि हंसडीहा में अपनी बीमार पुत्री को देखने के लिए जाना था। लेकिन ट्रेन के रद्द होने के कारण वे नहीं जा सकीं। स्टेशन पर ही ट्रेन का इंतजार कर रहे हेमशंकर मंडल ने बताया कि उन्हें भी हंसडीहा जाना था। ट्रेन के रद्द होने की जानकारी नहीं थी। 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस को शुक्रवार को भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया। 73402 भागलपुर-गोड्डा डेमू पैसेंजर को शुक्रवार हंसडीहा से शॉर्ट ओरिजिनेट की गई। इसके अलावा 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को शुक्रवार को रास्ते में 30 मिनट तक नियंत्रित की गई। सात घंटे का ब्लॉक लेने के बाद सबवे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।