तिमाही नतीजे के बीच रॉकेट बना यह सस्ता शेयर, लगा 5% अपर सर्किट, ₹2 से कम है भाव
मुराए ऑर्गनाइजर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 85 करोड़ रुपये का राजस्व और 7.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है। इस बीच, कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी आ गई।

Penny stock news: फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी- मुराए ऑर्गनाइजर ने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 85 करोड़ रुपये का राजस्व और 7.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है। पूरे साल के नेट प्रॉफिट की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष के ₹5.31 लाख के मुकाबले ₹7.51 करोड़ पर पहुंच गया। बता दें कि इस शेयर की कीमत 2 रुपये से भी कम है।
कंपनी का क्या है प्लान
मुराए ऑर्गनाइजर ने ₹250 मिलियन के निवेश के साथ डिस्टिलरी में विस्तार करने की अपनी योजनाओं के बारे में बताया है। कंपनी ने पहले ही गुजरात के रणनीतिक रूप से अहम कच्छ क्षेत्र में कृषि भूमि खरीदने की अपनी मंशा की घोषणा की है। कंपनी का औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों में विस्तार करने पर ध्यान इसकी अधिग्रहण योजनाओं से दिखता है। नियोजित अधिग्रहण के लिए अनुमानित निवेश ₹20 करोड़ से लेकर ₹25 करोड़ तक है। कच्छ की अनुकूल कृषि-जलवायु परिस्थितियों का उपयोग करते हुए कंपनी ने क्षेत्र का उपयोग बड़े पैमाने पर प्रीमियम-गुणवत्ता वाले अनार की खेती के लिए करने की योजना बनाई है।
इसके अलावा, स्मॉल-कैप कंपनी खरीदी गई संपत्ति पर एक डिस्टिलरी का निर्माण करने की योजना बना रही है, जिससे इसकी परिचालन क्षमताओं का विस्तार होगा और इसके उत्पादों की रेंज में सुधार होगा।
शेयर का हाल
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मुराए ऑर्गनाइजर के शेयर ने इंट्राडे ट्रेड के दौरान 5% अपर सर्किट मारा। शुक्रवार को बीएसई पर शेयर 1.40 रुपये पर खुला, जो पिछले दिन के 1.35 रुपये के बंद भाव से 4% अधिक था। इसके बाद मुराए ऑर्गनाइजर का शेयर मूल्य ₹1.41 पर पहुंच गया, जो 5% के अपर सर्किट को दिखाता है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 2.73 रुपये है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 1.04 रुपये है। यह दोनों भाव पिछले साल था। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी के प्रमोटर्स के पास जीरो और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 100 फीसदी हिस्सेदारी है।