Scoda Tubes IPO fixed price band 135 to 145 rupee check GMP 28 मई को खुल रहा है यह IPO, ग्रे मार्केट में 16 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Scoda Tubes IPO fixed price band 135 to 145 rupee check GMP

28 मई को खुल रहा है यह IPO, ग्रे मार्केट में 16 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा भाव

Scoda Tubes IPO: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से हलचल मची हुई है। अगले जिन कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं उसमें स्कोडा ट्यूब्स भी एक है। कंपनी ने अपने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ का प्राइस बैंड 130 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
28 मई को खुल रहा है यह IPO, ग्रे मार्केट में 16 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा भाव

Scoda Tubes IPO: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से हलचल मची हुई है। अगले जिन कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं उसमें स्कोडा ट्यूब्स भी एक है। कंपनी ने अपने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ का प्राइस बैंड 130 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 100 शेयरों का निर्धारित किया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 14000 रुपये का दांव लगाना होगा।

स्कोडा ट्यूब्स का साइज 220 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.57 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 28 मई को खुलेगा। निवेशकों के पास 30 मई तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।

ये भी पढ़ें:5900% का मोटा रिटर्न, 5 साल में स्टॉक ने ₹1 लाख का बनाया ₹60 लाख

ग्रे मार्केट में तेजी

इस आईपीओ को लेकर अच्छी बात यह है कि कंपनी ग्रे मार्केट में मजबूती के साथ डटी हुई है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 16 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कल और आज के जीएमपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ में किसके पास जाएगा कितना हिस्सा?

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों को कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। एनआईआई की बात करें तो यहां कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।

स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स और पाइप्स का उत्पादन करती है। कंपनी के प्रोडक्ट दो कैटगरी में हैं। पहली कैटगरी सीमलेस ट्यूब्स और दूसरी कैटगरी वेल्डेड ट्यूब्स है।

ये भी पढ़ें:एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए ₹1575 करोड़, 26 मई को ओपन रहा है IPO

आईपीओ के लिए मोनार्क नेवर्थ कैपिटल लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। MUFG Intime India Private Limited को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।