Blue water logistics fixes ipo price band at issue to open on tuesday detail here 15 साल पुरानी कंपनी का आ रहा आईपीओ, 30 लाख शेयरों का है फ्रेश इश्यू, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Blue water logistics fixes ipo price band at issue to open on tuesday detail here

15 साल पुरानी कंपनी का आ रहा आईपीओ, 30 लाख शेयरों का है फ्रेश इश्यू

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स ने शनिवार को बताया कि उसने इसके लिए प्राइस बैंड 132-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ 27 मई को खुलेगा। वहीं, 29 मई को क्लोजिंग होगी। इसके शेयर एनएसई इमर्ज मंच पर सूचीबद्ध होंगे।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
15 साल पुरानी कंपनी का आ रहा आईपीओ, 30 लाख शेयरों का है फ्रेश इश्यू

Blue Water Logistics IPO: परिवहन के विभिन्न साधनों का संचालन करने वाली कंपनी ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का 40.5 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च होने वाला है। यह आईपीओ 27 मई को खुलेगा। वहीं, 29 मई को क्लोजिंग होगी। इसके शेयर एनएसई इमर्ज मंच पर सूचीबद्ध होंगे।

क्या है प्राइस बैंड

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स ने शनिवार को बताया कि उसने इसके लिए प्राइस बैंड 132-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने कहा कि निवेशक कम से कम 1,000 इक्विटी शेयरों या इसके गुणक के लिए बोली लगा सकेंगे। खुदरा निवेशक को एक लॉट के लिए न्यूनतम ₹1,32,000 निवेश की जरूरत होगी। इस इश्यू का रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज है। स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

30 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स पूरी तरह से 30 लाख तक शेयरों का फ्रेश इश्यू है। कंपनी का इरादा आईपीओ से प्राप्त शुद्ध राशि में से 10.51 करोड़ रुपये का उपयोग पूंजीगत खर्चों के लिए, 20 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों में करने का है। इसके अलावा सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए भी कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग करेगी।

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स, लॉजिस्टिक उपलब्ध कराने एवं आपूर्ति चेन सॉल्यूशन प्रोवाइड करने के कारोबार में है। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी की आय 196.18 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 10.67 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी के बारे में

साल 2010 में स्थापित ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स मुख्य रूप से एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो समुद्र, हवा और जमीन पर एंड-टू-एंड प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स, एससीएम, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिकल सहायता सेवाएं प्रदान करने में माहिर है। कंपनी की विशेषज्ञता फ्रेट फॉरवर्डिंग, एससीएम, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, वेयरहाउस मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्रों में समाधान प्रदान करने में निहित है। इसके क्लाइंट की बात करें तो विष्णु केमिकल्स, इफको, सुप्रीम गम, मैक्सफिट शामिल हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।