Anuh Pharma gets one share on every share bonus Stock announced 5वीं बार बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, होगा 1 शेयर पर 1 शेयर का फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anuh Pharma gets one share on every share bonus Stock announced

5वीं बार बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, होगा 1 शेयर पर 1 शेयर का फायदा

फार्मा Anuh Pharma ने कल यानी 23 मई को एक बार फिर से बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया है कि इस बार 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। यह 5वीं बार होगा जब कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। आ

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
5वीं बार बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, होगा 1 शेयर पर 1 शेयर का फायदा

फार्मा Anuh Pharma ने कल यानी 23 मई को एक बार फिर से बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया है कि इस बार 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। यह 5वीं बार होगा जब कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस शेयर के विषय में

हर एक शेयर पर एक शेयर फायदा

23 मई को फार्मा Anuh Pharma ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने बोर्ड ने सहमति जताई है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया है। आने वाले समय में Anuh Pharma की तरफ से बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:स्टील कंपनी को हुआ 1501 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलान

4 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

कंपनी सबसे पहले 2006 में एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। दूसरी बार कंपनी 2010 में ट्रेड किया था। तब कंपनी ने हर एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया था। 2015 में भी कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब भी कंपनी ने एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया था। 2020 में कंपनी आखिरी बार एक बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था।

Anuh Pharma की तरफ से निवेशकों को समय-समय पर डिविडेंड दिया जाता है। आखिरी बार कंपनी 16 अगस्त 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को Anuh Pharma के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 207.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 2 हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत टूटा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 248.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 148.05 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।