भाषा विश्वविद्यालय: राज्यपाल के अधिकारी ने लिया नैक मूल्यांकन तैयारियों का जायजा
Lucknow News - लखनऊ में केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के लिए राज्यपाल के विशेष अधिकारी डॉ. पंकज एल. जानी ने विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागों, कक्षाओं और प्रयोगशालाओं का जायजा लिया और...

लखनऊ, संवाददाता। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में नैक की टीम के आने से पहले राज्यपाल के विशेष अधिकारी डॉ. पंकज एल. जानी ने विवि का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विवि के सभी विभागों, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और प्रशासनिक कार्यालयों का निरीक्षण किया। डॉ. पंकज ने कुलपति प्रो. अजय तनेजा और उनकी टीम की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन के लिए अच्छी तैयारी की है। विश्वविद्यालय में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले जिससे मुझे खुशी हुई। उन्होंने मूल्यांकन की अंतिम तैयारियों को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए। यहां आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों को भी सराहा।
इसके बाद बीएमआई कैंप में मौजूद होकर बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।