Anganwadi Workers Demand Summer Vacation Amid School Closures in Maharajganj भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी केन्द्र बंद करने की मांग, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAnganwadi Workers Demand Summer Vacation Amid School Closures in Maharajganj

भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी केन्द्र बंद करने की मांग

Maharajganj News - महराजगंज की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग की। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बंद होने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्रों को खुला रखना बच्चों के स्वास्थ्य के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 24 May 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी केन्द्र बंद करने की मांग

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार को ज्ञापन देकर ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले में 20 मई से सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है, लेकिन उन्हीं परिसरों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को खुला रखना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। जिलाध्यक्ष छाया भारती ने बताया कि 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को भीषण गर्मी में केन्द्र बुलाना अनुचित है। यह तापमान उनके लिए स्वास्थ्य के लिए समस्याएं पैदा कर सकता है। कार्यकर्त्रियों ने यह भी आश्वस्त किया कि अवकाश के दौरान टेक होम राशन वितरण, गृह भ्रमण व टीकाकरण जैसे आवश्यक कार्य नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि जरूरी सेवाएं प्रभावित नहीं हो सके।

इस दौरान राजमती, सोना, प्रमिला, माधुरी, सदरून, उर्मिला, विंध्यवासिनी, कमलावती आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।