थाने पर पहुंचे नाराज ग्रामीण, की कार्रवाई की मांग
Maharajganj News - महराजगंज के मुंडेरी गांव में यज्ञ के दौरान उपद्रवियों द्वारा विघ्न डाले जाने के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि 18 मई को तीन युवकों ने मंदिर में घुसकर उपद्रव किया...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यज्ञ में उपद्रवियों द्वारा विघ्न डाले जाने के मामले में चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मुंडेरी के लगभग दो दर्जन की संख्या में ग्रामीण कोठीभार थाने पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। तेजप्रताप सिंह, संदीप कुमार, अनूप राय, बलराम, विकास, किशुनधारी, संदीप कुमार, नागेश कुमार सहित ग्रामीणों ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि गांव के पहलवान बाबा के मंदिर पर यज्ञ का आयोजन किया गया था। 18 मई की रात तीन उपद्रवी युवकों ने मंदिर में जूते पहनकर घुस आए।
और उपद्रव करने लगे। आरोप है कि आपत्तिजनक नारे लगाए। थाने में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि मामले में एसओ कोठीभार अखिलेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। यज्ञस्थल पर दो पक्षों के युवकों द्वारा झगड़े की बात सामने आ रही है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।