नगर भ्रमण कर बताई योग की महत्ता
Amroha News - जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में 21 मई से योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया, जिसमें प्राणायाम का अभ्यास भी शामिल था। विद्यार्थियों ने शहर में...

योग दिवस पर जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में 21 मई से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। प्रशिक्षक संदीप सिंह ने प्राणायाम का अभ्यास भी कराया। योगाभ्यास के बाद रासेयो प्रभारी डा.सविता व डा.पीयूष कुमार शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने नगर भ्रमण कर अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर रोगियों एवं दिव्यांगों को भी योग के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के उत्साहपूर्वक योग महोत्सव में प्रतिभाग करने पर सराहना की। आयोजक टीम के प्रभारी डा.अरविंद कुमार ने बताया कि योग माह के तहत योगासन प्रदर्शन प्रतियोगिता एवं योग विषयक ऑनलाइन व ऑफलाइन गोष्ठी भी आयोजित की जाएंगी।
इस दौरान प्रो.अनिल रायपुरिया, डा.प्रदीप कुमार, डा.राजकिशोर शुक्ल, डा.एनपी मौर्य, डा.सविता, डा.गीतांजलि, डा.मनोज सिंह, डा.विजय यादव, डा.योगेंद्र कुमार, डा.शिवानी गोयल, जितेंद्र वर्मा, डा.पूनम वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।