ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलटा, पहियों में फंस बेटी की मौत
Fatehpur News - फतेहपुर में एक सड़क दुर्घटना में एक ओवरलोड डंपर ने मां-बेटी को कुचल दिया। 28 वर्षीय बेटी प्रीती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 65 वर्षीय मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने...

फतेहपुर। संवाददाता बहुआ-गाजीपुर मार्ग पर गाजीपुर थाना के करसवा के पास शनिवार सुबह गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर खेतों की तरफ जा रही मां-बेटी पर पलट गया। इससे बेटी की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर हंगामा कर दिया। करसवा निवासी अजय पाल की 65 वर्षीय पत्नी विद्या देवी अपनी 28 वर्षीय विवाहित बेटी प्रीती के साथ खेतों में मूंग तोड़ने जा रही थी। इसी दौरान गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर आ रहा था। गांव के पास ही डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिसकी चपेट में मां-बेटी आ गए। बेटी पहियों के नीचे फंस गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल हुई मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर हाईवे पर जाम लगा दिया। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी प्रमोद मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जाम की समस्या नहीं है। यातायात बहाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।