गैस सिलेंडर में लीक से भीषण आग, मां-बेटे जिंदा जले; सीवान में दर्दनाक हादसा
सीवान के आंदर बाजार में गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग की चपेट में आने से मां और बेटे की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बिहार के सीवान जिले के आंदर बाजार स्थित एक मकान में शनिवार सुबह गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी भीषण आग लग गई। इससे घर में मौजूद मां-बेटे की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दूसरा बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के मद्देशिलापुर गांव निवासी सरिता देवी (38) और उसके बेटे अर्जुन सिंह (10) वर्ष के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में 12 साल का बड़ा बेटा करण सिंह (12) घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो सुबह-सुबह घर से चिल्लाने और चीखने की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने देखा कि एक कमरे में पूरी तरह आग लगी हुई है। लोग बालू, पानी, कीचड़ डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तब तक कमरे में मौजूद मां और दोनों बेटे गंभीर रूप से झुलस गए।
ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल चेकअप के बाद मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, एसआई निरंजन कुमार समेत आला अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया था। घटना में घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए सीवान के सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। परिजन बदहवास हालत में पीएचसी पहुंचे। सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मृतकों के दरवाजे पर उमड़ पड़ी।